वीआईपी गाड़ी नंबर 0001 मेरठ के लोगों की पहली पसंद बना है। पिछले नौ माह में इस नंबर के लिए मेरठ से 292 लोगों ने बोली लगाई। अलग-अलग सीरीज के लिए लगाई गई बोली अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक पहुंची। ये नंबर जारी कर संभागीय परिवहन विभाग ने 48,07,165 रुपये की कमाई की है।
इसके अलावा 3716 लोगों ने निर्धारित फीस जमा कर अन्य मनपसंद गाड़ी नंबर भी हासिल किए हैं। इससे से भी विभाग को 2,60,39,000 रुपये मिले हैं। कुल मिलाकर विभाग ने वीआईपी नंबर जारी कर पिछले नौ माह में तीन करोड़, आठ लाख, 46 हजार 165 रुपये पहुंच कमाए हैं।