वाणी कपूर और फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से अभिनेत्री वाणी कपूर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। दरअसल, वाणी अपनी आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ नजर आने वाली हैं, जिस कारण सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग तेज हो गई है। अब इस पूरे विवाद के बीच वाणी कपूर ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है।
वाणी कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए हमले को देखकर मैं स्तब्ध हूं। यह बेहद दर्दनाक है। मेरे पास शब्द नहीं हैं। अभी भी सदमे में हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।”
अभिनेता फवाद खान ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से गहरा दुख हुआ है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के सभी पीड़ितों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में उनके परिवारों को शक्ति और शीघ्र राहत की कामना करते हैं।” ‘अबीर गुलाल’ पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन आतंकी हमले और बढ़ते विरोध को देखते हुए निर्माताओं ने फिलहाल फिल्म की रिलीज टाल दी है।————————-