उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की याचिका में पक्षकार बनाने की मांग की है।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वो इस मामले का एक महत्वपूर्ण पक्षकार है, इसलिए इस मामले पर सुनवाई के लिए उसे भी पक्षकार बनाया जाए। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास राज्य में 5317 वक्फ की संपत्तियां हैं। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने कहा है कि राज्य में वक्फ संपत्तियों की इतनी ज्यादा संख्या इनकी वैधता पर सवाल खड़े कर रहा है। कई वक्फ संपत्तियों पर तीसरे पक्ष का कब्जा है।

बतादें कि सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को वक्फ बोर्ड से संबंधित दस याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई करेगी। इन मामलों में केंद्र सरकार ने भी केवियट याचिका दायर कर कहा है कि याचिकाओं पर कोई भी आदेश पारित करने से पहले उसका भी पक्ष सुना जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights