जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद कांग्रेस का हंगामा, जलाया पुतला

उत्तरकाशी, 16 मई (हि.स.)। जिला अस्पताल

में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा पड़ा और सीएमओ कार्यालय का घेराव किया है। कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल गेट के सामने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया है।

शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व एवं प्रसूति के परिजन भारी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे जहां जुलूस का रूप ले लिया। नाराज लोगों ने जिला अस्पताल में जमकर नारेबाजी के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से दो दिन पूर्व हुई प्रसूति महिला की मौत पर जमकर बवाल काटा । साथ ही जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएस रावत का घेराव किया।

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे। कलेक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष व्याप्त किया।

बाद में कांग्रेसी नारे बाजी करते जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अस्पताल की स्वास्थ्य बदहाली पर उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन में कहा गया कि जिला अस्पताल में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भवन होने के बावजूद यह डॉक्टरों की भारी कमी है, हड्डियों का एक भी डॉक्टर नहीं है एक डॉक्टर के भरोसे सम्पूर्ण जिले का फिजिशियन का कार्य चलाया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड की मशीनें पुरानी हो चुकी तकनीक तकनीशियन न होने क कारण करोड़ों की नई मशीनें धुल फंक रहें है, जन औषधि केन्द्र में दवाओं की भारी कमी आदि अनेकों व्यवस्थाओं नहीं है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने कहा कि जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं तथा डॉक्टरों की लापरवाही से जिला अस्पताल में लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। दो दिन पूर्व जिला अस्पताल की लापरवाही से गर्भवति महिला की भी मौत भी हुई थी। कहा जिला अस्पताल जनपद के मरीजों के लिए सिर्फ रैफर सेंटर बना है। कांग्रेस कार्यकताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं में शीघ्र सुधार नहीं लाने पर उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा,दिनेश गौड़, विजेंद्र नौटियाल, शीशपाल पोखरियाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य मनोज मीनान, विजय सेमवाल, मनोज पंवार, बीना शाह, नैन सिंह बिष्ट, एकादशी, मधु,

समशेर बिष्ट , सूरज रावत, मनजीत नेगी, राखी राणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बीएस रावत ने कहा कि प्रसूति की मौत के बाद मामले में जांच बैठा दी गई है । एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ साफ पता चल जाएगा कि मौत किस कारण हुई ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights