उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त संसदीय समिति, चुनाव सुधारों पर हो रही चर्चा

देहरादून में जेपीसी की बैठकें जारी, संविधान संशोधन विधेयकों पर व्यापक संवाद

देहरादून, 21 मई (हि.स.)। देशभर में एक साथ चुनाव कराने के विषय पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) दो दिवसीय अध्ययन दौरे पर उत्तराखंड में है। बुधवार को समिति ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, साथ ही एनटीपीसी, एनएचपीसी, टीएचडीसी और आरईसी जैसे सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों से चर्चा कर उनके सुझाव लिए।समिति के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी और अन्य सदस्यों ने बुधवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण से मुलाकात कर विषय पर विचार-विमर्श किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समिति को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।समिति अपने अध्ययन दौरे के दूसरे व अंतिम दिन गुरुवार को सबसे पहले सुबह समिति उत्तराखंड के मुख्य सचिव के साथ ही गृह, वित्त, विधि, शिक्षा विभागों के प्रमुखों, पुलिस महानिदेशक के साथ चर्चा करेगी। दोपहर बाद, बॉर कौंसिल के पदाधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, आईआईटी रूड़की के प्रतिनिधियों के साथ एक साथ चुनाव पर बात करेगी और उनके सुझाव लेगी। स्थानीय स्तर की प्रमुुख हस्तियों के साथ चर्चा के लिए भी एक सत्र निर्धारित किया गया है।संयुक्त संसदीय समिति के दो दिवसीय अध्ययन दौरे में सुबह सवेरे एक घंटा योग के लिए निर्धारित किया गया है। योग शिविर सुबह साढे़ छह बजे से साढे़ सात बजे तक आयोजित किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 के तहत एक साथ चुनाव को लेकर यह समिति गठित की है।——

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights