उत्तराखंड में पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक अन्य लापता हो गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार रात गुमखाल में हुआ जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राज्य आपदा प्रतिवादन बल के दल ने रात में ही तलाश एवं बचाव अभियान चलाया। वह घने अंधेरे में तीनों शवों को खड्ड से निकाल कर मुख्य सड़क तक लाया।
एक अन्य व्यक्ति अभी लापता है जिसकी तलाश जारी है।
हादसे के समय कार में सवार चारों लोग गुमखाल बाजार से जयहरीखाल क्षेत्र में स्थित अपने गांव देवदाली लौट रहे थे ।