प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन यहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट के सामने शुक्रवार को जारी रहा। प्रतियोगी छात्र अभिनव द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा, “समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के खिलाफ जारी आंदोलन में हमारी मांग है कि यह परीक्षा निरस्त की जाए और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को हटाया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस परीक्षा के लिए दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से यह गड़बड़ी हुई। इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए प्रतियोगी छात्रों से सुसंगत प्रमाण एवं साक्ष्यों के साथ 23 फरवरी शाम छह बजे तक प्रत्यावेदन मांगा है। बोर्ड ने प्रत्यावेदन एवं प्रमाण का परीक्षण करने के बाद अभ्यर्थियों के हित में आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

लखनऊ, 69000 Teacher Recruitment: 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने आज दूसरे दिन राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस बैन में भर कर इको गार्डन धरना स्थल भेज दिया। दरअसल, अभ्यर्थियों मांग कर रहे हैं कि  6800 पदों पर कट ऑफ जारी कर बचे हुए पदों पर भर्ती की जाए।  इसे लेकर अभ्यर्थी ने एक दिन पहले डिप्टी सीएम आवास का घेराव किया था। केशव चाचा मस्त है पिछड़े दलित पस्त है के नारों के साथ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights