PCS (Pre) की परीक्षा एक ही दिन कराने के निर्णय के अगले दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की। आयोग 22 दिसम्बर, 2024 को दो सत्रों में इसे आयोजित करेगा।
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व पीसीएस प्री की परीक्षा सात और आठ दिसम्बर को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा 22 दिसम्बर को दो सत्रों आयोजित की जाएगी।
पिछले 11 नवम्बर से बड़ी संख्या में छात्र पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
बृहस्पतिवार को आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा एक ही दिन में कराने की छात्रों की मांग मान ली, जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए समिति गठित की है।