यूपीपी सिपाही भर्ती के पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा न सिर्फ भर्ती परीक्षाओं में सेंधमारी करता था, बल्कि वह इंजीनियरिंग और एमबीबीएस में दाखिला कराने का भी रैकेट चलाता था। इसके लिए उसने प्रयागराज शहर में एक कार्यालय भी खोल रखा था। यह कंसल्टेंसी कार्यालय उसने जार्जटाउन में खोला था। जहां पर एमबीबीएस से लेकर इंजीनियरिंग तक किसी भी सीट पर दाखिला कराने का दावा किया जाता था। इसके एवज में छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों से मोटी रकम ली जाती थी। इस कार्यालय का नाम एडमिशन दिलाओं डाट काम था। इस कार्यालय में राजीव नयन मिश्रा और उसका एक साथी बैठते थे। दोनों का दावा था कि किसी भी कोर्स में वह चुटकी बजाते ही एडमिशन करा सकते हैं। इसके लिए उनका एक मोटे अमाउंट का रेट फिक्स था।
सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्र ने प्रयागराज में एडमिशन कराने के लिए बाकायदे आफिस खोला था। इंजीनियरिंग और एमबीबीएस के अलावा सिविल, मैकेनिकल और कंप्यूटर सांइस आदि कोर्स में उसके द्वारा दाखिला कराया जाता था। प्रयागराज के अलावा दिल्ली, नोएडा, भोपाल, मुबंई, पटना, गुजरात और वापी जैसे बड़े शहरों के नामचीन संस्थानों में दाखिला दिलाने का दावा रहता था। इसके लिए बस मोटी रकम अदा करनी पड़ती थी।