10वीं में प्रियांशी, 12वीं में शुभ छापरा टॉपर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार हाई स्कूल में कुल पजीकृत छात्र 1316487 में से 89.76 फीसदी पास हुए। 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय रहे हैं। प्रियांशी ने 600 में 590 नंबर पाए हैं। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित किया। हाई स्कूल में 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए जिनमे बालक 86.64 व बालिका 93.34 जबकि इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट में बालकों का 69.54 बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट रहा।