बेंगलुरु में चल रही विपक्षी दलों की बैठक में आज दूसरे दिन इस नए गठबंधन को नया नाम दिया गया। साथ ही इस नए गठबंधन के अगले चेयरमैन का भी चुनाव होना है। सूत्रों के मुताबिक, यूपीए अब खत्म हो चुका है।

उसकी जगह अब 26 विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले इस गठबंधन का नाम I-N-D-I-A रखा गया है। INDIA इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस का संक्षिप्त नाम है।

विपक्षी दलों की बैठक का कल पहला दिन था। जिसनें करीब 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन बैठक में मौजूदा हालातों पर चर्चा हुई। इसके बाद रात्रिभोज के बाद बैठक को खत्म कर दिया गया। आज बैठक का दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन है।

विपक्ष के इस मेगा मीटिंग के दूसरे दिन इस नए गठबंधन को नया नाम दिया गया है। विपक्ष ने नए गठबंधन का नाम INDIA रखा है। इस नाम की पुष्टि आरजेडी ने ट्वीट कर की है। राजद ने ट्वीट कर लिखा कि, विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है! अब भाजपा को INDIA कहने में भी पीड़ा होगी!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मुझे खुशी है कि 26 पार्टियां एकजुट होकर काम करने के लिए मौजूद हैं। अभी हम सबकी मिलकर 11 राज्यों में सरकार है। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें बाहर कर दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights