जिले भर में सिलसिलेवार 10 महिलाओं की हत्या करने वाले संदिग्ध साइको किलर के एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने स्केच जारी किए हैं। रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर स्केच चस्पा किए जा रहे हैं। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह स्केच के जरिए संदिग्ध की पहचान कर पुलिस को सूचना दें। उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
शाही-शीशगढ़ इलाके में पिछले साल पांच जून 2023 से महिलाओं की हत्या होने का सिलसिला शुरू हुआ था। ये महिलाएं खेत में काम कर रही थीं या फिर खेतों की ओर से होकर लौट रही थीं। इन महिलाओं की उम्र 45-65 आयु वर्ग के बीच थी। कातिल ने ऐसे ही ज्यादा उम्र की महिलाओं को टारगेट कर उनकी हत्या की।
दो जुलाई 2024 को शाही क्षेत्र में एक महिला की हत्या की गई थी। इसके बाद से पुलिस टीमें सक्रिय हैं। अभी तक कोई वारदात नहीं हुई है, लेकिन पिछली घटनाओं का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस टीमें इन मामलों के खुलासे को लेकर जुटी हैं। दो जुलाई को हुई हत्या के बाद पुलिस ने लोगों से बातचीत कर तीन संदिग्धों का इनपुट जुटाया और उसके आधार पर स्केच जारी किया है।