उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पेट्रोल -डीजल के दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. लगभग हर जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है. यूपी में पेट्रोल का औसत रेट 97 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के औसत दर से बिक रहा है. राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में पेट्रोल 96.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर शहर में पेट्रोल 96.27 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर है.
कानपुर देहात में पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है. गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है. इलाहाबाद में पेट्रोल 97.46 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर है.
मुजफ्फरनगर में पेट्रोल 96.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर है. मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है. गोरखपुर में पेट्रोल 96.46 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है. फिरोजाबाद में पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.30 रुपये प्रति लीटर है. आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर है. अलीगढ़ में पेट्रोल 96.63 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर है. बरेली में पेट्रोल 96.83 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 90 रुपये प्रति लीटर है.