उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है।रात के समय इन दिनों हाड़ गलाने वाली ठंड पड़ रही है। सुबह ही नहीं दोपहर और शाम भी ठंड जारी है।
ऐसे में लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं तो अपने पूरे इंतजाम के साथ घर के बाहर कदम रख रहे हैं। हालांकि, अभी भी दिन के वक्त ठीकठाक तेज धूप निकल रही है। धूप निकलने की वजह से खासकर बच्चे और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसम्बर को मौसम अचानक करवट ले सकता है। राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।
ऐसे में लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं तो अपने पूरे इंतजाम के साथ घर के बाहर कदम रख रहे हैं। हालांकि, अभी भी दिन के वक्त ठीकठाक तेज धूप निकल रही है। धूप निकलने की वजह से खासकर बच्चे और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसम्बर को मौसम अचानक करवट ले सकता है। राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।
22 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं अगले दिन 23 दिसंबर को मौसम पूरी तरह करवट ले सकता है। शनिवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घने से लेकर मध्यम कोहरा छाया रहेगा। राज्य में 12 दिसंबर बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में कोहरा छाए रहने की संभावना है।