यूपी बदमाशों का बार फिर एनकाउंटर से हड़कंप मच गया। बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपनी बचाव में भी गोलियां चलाईं। क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है।
ज्वालापुर क्षेत्र से स्कूटर सवार महिला की चेन लूटकर फरार हुए बदमाशों से गुरुवार दोपहर के समय औद्योगिक क्षेत्र में सीआईयू-ज्वालापुर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी, जबकि उसका एक साथी जंगल से फरार होने में कामयाब रहा।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रुड़की रेफर कर दिया है। बदमाश के कब्जे से लूटी गई चेन, देसी तमंचा, कारतूस एवं लूट में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एसएसपी अजय सिंह ने फरार बदमाश को जल्द पकड़ने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।
बुधवार को पुराना रानीपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश स्कूटर सवार महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे। घटना उस वक्त घटित हुई थी जब पीड़िता अपनी देवरानी के साथ स्कूटर पर सवार होकर लौट रही थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान छेड़ते हुए चेन लुटेरों की तलाश तेज कर दी थी।
घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से ज्वालापुर पुलिस को अहम सुराग मिले थे। गुरुवार को सूचना के बाद ज्वालापुर, रानीपुर, सिडकुल पुलिस और सीआईयू ने पुराना औद्योगिक क्षेत्र में चेन लुटेरों की घेराबंदी की। घेराबंदी होने पर जंगल में मजार की तरफ भाग निकले चेन लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने भी जवाब में फायरिंग की तब एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली जा लगी जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा। आनन फानन में घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तुरंत उसका उपचार शुरू कर दिया। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी अपराध रेखा यादव समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायल आरोपी का नाम मोहित अवस्थी 26 वर्ष पुत्र रविंद्र अवस्थी पता ग्राम बेला छेदा थाना पोबाना जिला शाहजहांपुर यूपी है। फरार बदमाश का नाम पवन पांडे पुत्र विनय चंद्र पांडे पता ग्राम महासिर चंदौली जिला शाहजहांपुर यूपी है।
लूटी गई चेन बरामद कर ली है। आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा, कारतूस एवं लूट में प्रयुक्त की गई सफेद मोटरसाइकिल भी मिली है। फरार बदमाश की धड़पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी करने में जुटी हुई है।
मुठभेड़ों में पुलिस को सफलता मिली है। जिले में अपराधी को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस अपना कार्य सही दिशा में कर रही है। पुलिस पर कातिलाना हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी चाहे किसी भी प्रदेश से ताल्लुक रखता उससे सख्ती से निपटा जाएगा।