करवा चौथ के दिन देर रात यूपी पुलिस विभाग के कई बड़े फेर बदल हुए। प्रशासन ने 7 PPS (Provincial Police Service) समेत DSP अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। पावर कार्पोरेशन मेरठ में तैनात मंजू शुक्ला को इंटेलिजेंस मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा छह अधिकारियों को जिलों में मंडलाधिकारी(Divisional Officer) बनाया गया है।
ADG प्रशासन नीरा रावत की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, DSP ANTF मुख्यालय लखनऊ अमर बहादुर को मंडलाधिकारी कानपुर बनाया गया। वहीं, DSP हरदोई विनोद कुमार द्विवेदी को मंडलाधिकारी प्रयागराज बनाया गया।
इसके अलावा STF में तैनात अमर बहादुर को कानपुर, हरदोई में तैनात विनोद कुमार द्विवेदी को प्रयागराज, PAC वाराणसी में तैनात अरुण कुमार सिंह को मिर्जापुर, मुरादाबाद पुलिस अकादमी में तैनात राजकुमार को चित्रकूट, PTS मुरादाबाद में तैनात रामकृष्ण चतुर्वेदी को बस्ती और प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात महेंद्र सिंह देव को सहारनपुर का मंडलाधिकारी बनाया गया है।