बुधवार देर रात आगरा में थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली नहर पुलिया के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी। बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में थानाप्रभारी पिनाहट नीरज पंवार भी बाल-बाल बचे। उनकी जैकेट में एक गोली फंस गयी। घायल हुआ बदमाश टैक्सी चालक की हत्या के मामले में फरार था। उस पर 25 हजार का इनाम था।
बुधवार देर रात थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार पुलिस बल के साथ पिनाहट- राजाखेड़ा मार्ग स्थित भदरौली नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की टैक्सी चालक हत्याकांड में फरार चल रहे बदमाश पवन से मुठभेड़ हो गई। पवन बाइक पर सवार था। उसने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग किया। गोली बदमाश के पैर में लग गई वह लहुलुहान हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी पिनाहट में भर्ती कराया है।
इधर बदमाश द्वारा चलायी गयी एक गोली थाना प्रभारी नीरज पंवार की जैकेट में फंस गयी। वह बाल-बाल बचे। पुलिस ने हत्यारोपी पवन के पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोका कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी बाह कुलदीप दीक्षित,थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार, सर्विलांस प्रभारी गौरव बालियान, सुशील कुमार, सुनील चौहान, गुलशन कुमार, गौरव प्रताप आदि लोग शामिल रहे।
आगरा पुलिस के ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी हैं। बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तेजी से दबिश कर रही है। बदमाश गिरफ्तारी से बचने को पुलिस पर फायरिंग करते हैं ऐसे में पुलिस भी जवाबी फायरिंग कर एनकाउंटर में बदमाशों को पकड़ रही है। मंगलवार को भी पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाश पकड़े थे।