उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत से ही एक बार फिर मौसम में बदलाव आ गया है। इस सप्ताह से शुरू हुई बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में कल भी कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली। बारिश फिर से शुरु होने से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है और इससे उन्हें नई उम्मीद मिली है। लेकिन दूसरी तरफ जो इलाके बाढ़ से प्रभावित है, उनकी परेशानी और बढ़ गई है। वहां जलभराव की स्थिति लगातार बनी हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज यानी 5 जुलाई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के जिलों में भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि राज्य के एक या दो स्थानों पर बादल गर्जन, आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है। नोएडा और गाजियाबाद में तो आज सुबह से ही बारिश हो रही है। जिस वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है।
इन जिलों में होगी बारिश
यूपी के चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जहां बादल गरजने की भी आशंका जताई है।