राज्य मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप से कोतवाली करनैलगंज के कोतवाल, पुलिस चौकी प्रभारी भंभुआ सहित सात पुलिसकर्मियों पर डकैती, मारपीट, गालीगलौज, धमकी सहित जबरन घर में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा 26 मई को दर्ज हुआ। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई की बजाए अफसरों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है।