उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव आ गया है। कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन दूसरी तरफ जो जिले बाढ़ की चपेट में है वहां पर लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी 30 जुलाई को भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग मुताबिक अगले दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होगी। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होगी और बारिश का यह सिलसिला 2 अगस्त तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दो अगस्त तक प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला चलता रहेगा और कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी जारी है।
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सोनभद्र और वाराणसी के आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है।