दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में कई विभागों के बड़े अधिकारी रिटायर होने वाले है, उनमे से कुछ लोगो के नाम सामने आये है, बाकी के नाम जल्द सामने आएंगे। इससे पहले IAS और PCS अधियकारियों के हुए थे तबादले। UP के 2 IAS, 3 सीनियर PCS अफसर 31 दिसंबर को होंगे रिटायर ।
IAS रजनीश गुप्ता 1990 सदस्य रेवेन्यू बोर्ड 31 दिसंबर को होंगे रिटायर।राम मनोहर लोहिया ला विश्वविद्यालय में IAS अनिल कुमार मिश्रा 2011 रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है, जो 31 दिसंबर को रिटायर होंगे।

3 सीनियर PCS अफसर भी 31 दिसम्बर को हो रहे है रिटायर
संयुक्त आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ के PCS नंदलाल सिंह बैच 2005 के 31 दिसंबर को रिटायर होंगे ।
PCS अमृतलाल बिंद 2009 CRO देवरिया 31 दिसंबर को होंगे रिटायर।
PCS श्याम अवध चौहान 2014 ADM/LA गाजियाबाद 31 दिसंबर को रिटायर होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights