UP STF ने अवैध असलहों को इकट्ठा कर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त आईएसआई एजेंट मोटा को मेरठ के बुढ़ाना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी देते हुए बताया कि शामली के वर्षा वाली गली निवासी तहसीम उर्फ मोटा को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसकी पिछले पांच साल से सुरक्षा एजेंसियां तलाश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त 2023 को एसटीएफ ने शामली क्षेत्र से आईएसआई से मिलकर अवैध असलहों को इकट्ठा कर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त शामली मोमीनपुरा निवासी कलीम को गिरफ्तार किया था। इससे पहले दो अगस्त 2023 को शामली से ही छह लाख नकली मुद्रा के साथ इमरान को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें जांच में गिरफ्तार तहसीम उर्फ मोटा की भूमिका की जानकारी हुई थी। जिसकी तलाश में अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह की टीम को लगाया गया था।