उप्र राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन बनी मुरादाबाद की टीम का हुआ स्वागत

मुरादाबाद, 18 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन बनी मुरादाबाद की टीम का रविवार को स्वागत अभिनंदन समारोह हुआ।

उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने रविवार को बताया कि आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा 14-15 मई को लखनऊ के चौक स्थित नेहरू युवा केंद्र में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

जिसमें मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, बलिया, सहारनपुर, महराजगंज, गोरखपुर, सीतापुर, बस्ती, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, गोंडा आदि जिलों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद जिले के टाइनी टोट्स, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, आर एस डी एकेडमी पब्लिक स्कूल, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल, स्प्रिंगफील्ड कॉलेज, एस एस चिल्ड्रेन एकेडमी आदि के 26 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

जिला आर्म रेसलिंग संघ के सचिव मोहित चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में मुरादाबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसमें सब जूनियर बालक वर्ग राइट हैंड से अंडर 40 किलोग्राम भार वर्ग में योग प्रकाश ने स्वर्ण पदक, अंडर 55 किलो वर्ग में यथार्थ शर्मा ने स्वर्ण पदकऔर यश सैनी ने कांस्य पदक जीता।

जूनियर बालक वर्ग राइट हैंड से अंडर 50 किलोग्राम वर्ग में जैन मलिक ने कांस्य पदक, अंडर 55 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन त्यागी ने कांस्य, अंडर 60 किलोग्राम में आर्यन शर्मा ने स्वर्ण पदक, अंडर 70 किलो में अक्षय सिंह कांस्य पदक जीता, ओवर 80 किलो में आदित्य कुमार ने स्वर्ण पदक व शुभांग सिंह ने कांस्य पदक जीता।

लेफ्ट हैंड बालक वर्ग में दिव्य, रतनजीत, मोहरीज़ ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर बालिका वर्ग अंडर 40 किलो में वरदा फातिमा ने स्वर्ण, अंडर 45 किलो में अनुष्का राज सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर बालिका वर्ग अंडर 45 किलो में आशिता सिंह ने स्वर्ण पदक, अंडर 55 किलो में जन्नत निशा ने स्वर्ण पदक, अंडर 65 किलो में सुहानी ने स्वर्ण पदक जीता।

मुरादाबाद टीम की कमान टीम कोच अरविंद कुमार सिंह और प्रिय सिंह ने संभाली ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights