यू.पी. रेरा की स्टाफ बैठक संपन्न, अध्यक्ष ने दिये दिशा निर्देश

लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) की समीक्षा बैठक लखनऊ स्थित मुख्यालय में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यू.पी. रेरा के अध्यक्ष संजय आर. भूसरेडडी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं पटल सहायक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करेंगे तथा जो भी लक्ष्य निर्धारित हैं, उनका कियान्वयन समयानुसार करना सुनिश्चित करें।

अध्यक्ष यू.पी. रेरा भूसरेडडी ने विन्दुवार गहन समीक्षा की। धारा-31 के अन्तर्गत दायर की जाने वाली शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए प्राथमिकता से प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये।

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष यू.पी. रेरा ने रेरा एजेन्टस एवं मूल्यांकन, प्रमोटर्स एवं शिकायतकर्ता के मध्य रेरा आदेशों के सन्दर्भ में किये गये समझौते, प्रमोटर्स द्वारा पंजीकृत परियोजनाओं में रेरा अधिनियम, नियमावली एवं रेग्युलेशन के प्राविधानों के अनुपालन उच्च न्यायालय में रिट याचिकाओं की स्थिति, मानव सम्पदा प्रबन्धन आदि की गहन समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

बैठक में सचिव उ0 प्र0 रेरा, महेन्द्र वर्मा, प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, वित्त परामर्शदाता सुधांशु त्रिपाठी, सयुक्त सचिव उमाशंकर सिंह, सहायक निदेशक सिस्टम अम्बरीस सहित रेरा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights