उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बजट सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यूपी की अर्थव्यस्था सबसे तेजी से बढ़ने का दावा किया और कहा कि पिछले एक दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से निकाले गए हैं और सिर्फ उत्तर प्रदेश में छह करोड़ गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं. सीएम योगी ने दावा किया कि 2027 में भारत पाँच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा इसमें कोई संशय नहीं है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि भारत सबसे तेज अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा हैं. भारत दुनिया का पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और 2027 में भारत पाँच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा इसमें कोई संशय नहीं है. भारत आज दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रहा है. इस बात पर 140 करोड़ देशवासियों को गौरव की अनुभूति होनी चाहिए.
सीएम योगी ने सपा पर कसा तंज
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं क्योंकि आपके नेता कहते हैं कि भारत कभी विकसित देश बन ही नहीं सकता है. हो सकता है कि कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा हो, क्योंकि जिनका अपना पर्सनल एजेंडा होता है, वह देश के विकास को अच्छा नहीं मानेंगे. लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि साल 2029 में उत्तर प्रदेश $1 ट्रिलियन की इकोनॉमी भी बनेगा और देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बनेगा.
सीएम योगी ने कहा कि पिछले आठ सालों में हमारी सरकार ने छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. अकेले महाकुंभ का आयोजन इस उत्तर प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपये की इकोनॉमी ग्रोथ करने वाला है. महिलाओं के स्वावलंबन के लिए जो कार्य हुए हैं. अकेले यूपी पुलिस भर्ती में बीस फीसद महिलाओं को भर्ती किया गया है. हरेक सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधनों से भरपूर उत्तर प्रदेश जिसको सपा और विपक्षी दलों की सरकार ने देश के बीमारू राज्यों में खड़ा कर दिया था पिछले आठ सालों की सरकार के अथक प्रयासों से आज आज यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका हैं और वर्ष 2029 में यूपी $1 ट्रिलियन की इकोनॉमी भी बनेगा और देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बनेगा.