विश्व मृदा दिवस पर मृदा नमूने लेगा कृषि विभाग : कृषि मंत्री
लखनऊ, 25 अप्रैल (हि.स.)। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को प्री-खरीफ 2025 की कार्यशाला में कहा कि दो मई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन होगा। पांच मई 2025 विश्व मृदा दिवस पर कृषि विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी क्षेत्रों में जाकर मृदा नमूना ग्रहण कर प्रयोगशालाओं को उपलब्ध कराएगें। जिनके विश्लेषण की रिपोर्ट क्रमिक रूप से बुवाई से पूर्व कृषकों को उपलब्ध करायी जाए।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि विभाग ने अपनी योजनाओं तथा क्रियाकलापों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाए। प्रत्येक जिला अपने विभाग का सोशल मीडिया पेज तैयार करें। जिस पर विभिन्न योजनाओं तथा नवीन पद्धतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। धान की नर्सरी 15 मई 2025 तक पूर्ण करते हुए रोपाई का कार्य 15 जून 2025 तक सम्पन्न कराया जाए। प्रक्षेत्रों पर शत-प्रतिशत पंक्ति में बुवाई सुनिश्चित की जाए।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कृषि विभाग स्थापना के 150वां वर्ष मना रहा है। जिसे हम बीज वर्ष के रूप में मना रहे है। अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराते हुए यथासंभव प्रयास कर अभियान चलाकर फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने का प्रयास करते हुए कृषि की विकास दर 20 प्रतिशत से ऊपर ले जाने का प्रयास किया जाए। इस अवसर पर विभाग के प्रमुख सचिव, विशेष सचिव कृषि इंद्र विक्रम सिंह, प्रबंध निदेशक बीज विकास निगम पंकज त्रिपाठी, निदेशक सुमिता सिंह सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—————