उत्तर प्रदेश में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 12 जिला पुलिस प्रमुखों सहित 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। जीआरपी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (एसपी) देव रंजन वर्मा बलिया के नए एसपी हैं, जबकि बलिया के एसपी एस. आनंद, जिन्हें पदोन्नत किया गया था, नए डीआइजी एसटीएफ हैं। एटीएस में एसपी अभिषेक सिंह को एसपी के तौर पर मुजफ्फरनगर भेजा गया है, जबकि मुजफ्फरनगर के एसपी संजीव सुमन को अलीगढ़ का नया एसएसपी बनाया गया है। हाल ही में पदोन्नत हुए अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी, झाँसी रेंज के नए डीआइजी होंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला को बहराइच की नई एसपी बनाया गया है। जबकि डीजीपी मुख्यालय में एसपी, कानून एवं व्यवस्था, अरुण कुमार सिंह नए चित्रकूट एसपी हैं। बहराइच के एसपी प्रशांत कुमार को लखनऊ में एसपी जीआरपी बनाया गया है। डीसीपी सेंट्रल जोन, लखनऊ, अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का नया एसपी बनाया गया है, जबकि कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित को फिरोजाबाद का एसपी बनाया गया है। फिरोजाबाद के एसपी आशीष तिवारी अमेरिका जा रहे हैं।

इसके अलावा सिद्धार्थ नगर के एसपी अभिषेक अग्रवाल को रायबरेली का एसपी बनाया गया है, जबकि रायबरेली के मौजूदा एसपी आलोक प्रियदर्शी को बदायूं का नया एसपी बनाया गया है। बदायूँ के एसपी ओ.पी. सिंह को पदोन्नति देकर वाराणसी रेंज का डीआइजी बनाया गया है। श्रावस्ती एसपी प्राची सिंह को सिद्धार्थनगर एसपी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में एसपी स्थापना घनश्याम श्रावस्ती के नए एसपी हैं। आईजी कानपुर रेंज प्रशांत कुमार को आईजी ईओडब्ल्यू और डीआईजी झांसी रेंज जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है। डीआइजी वाराणसी अखिलेश चौरसिया डीआइजी भ्रष्टाचार निरोधक संगठन हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights