मुरादाबाद रेल मंडल की पहली हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत देहरादून से नई दिल्ली के बीच 25 मई को उड़ान भरेगी। इस ट्रेन को हरी झंडी मिलने के साथ ही दो और हाईस्पीड ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। हाईस्पीड ट्रेन लखनऊ से हरिद्वार और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलाई जाएंगी। इससे मुरादाबाद यात्रियों को भी तेज रफ्तार ट्रेन की सौगात मिलेगी। ट्रेन से मुरादाबाद समेत मंडल के कई प्रमुख स्टेशन भी जुड़ सकेंगे। रेलवे में मांगी जा रही सूचनाओं से वंदे भारत के अन्य रेल मार्गो पर भी चलाने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।
मुरादाबाद मंडल में पहली वंदे भारत के संचालन पर मुहर लग चुकी है। देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत के 25 मई से चलने के आसार है। रेल प्रशासन ने तारीख मिलने के संकेत मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेल अफसरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून आने पर संशय है, लिहाजा पीएम दिल्ली में वंदे भारत को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जबकि देहरादून में हरी झंडी दिखाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। देहरादून में रेलवे की तैयारी भी वीआईपी को केंद्र में रखकर हो रही है। रेल अधिकारी भी स्टेशन पर भी इन्हीं के अनुरूप बैठाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वंदे भारत के रैक के 23 मई तक देहरादून पहुंचने की संभावना है। उद्घाटन से एक दिन पहले यानि 24 मई को वंदे भारत का रूट पर स्पीड ट्रायल होगा।