गाजीपुर के सादात थाना में तैनात दरोगा आफताब अहमद को एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अचानक पहुंची टीम को देख पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने सादात थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी पर भी मुकदमा दर्ज किया है।
वाराणसी से आई एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि दरोगा आफताब अहमद लावारिस अवस्था पकड़ाई एक कार को रिलीज करने के लिए कार मालिक से थानाध्यक्ष के नाम पर 25 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीज कार छोड़ने के एवज में दरोगा मांग रहा था 25 हजारआजमगढ़ के रहने वाले संजय ने बताया कि बीते 23 फरवरी को सादात की तरफ गया था। वहीं थोड़ी देर के लिए कार खड़ी करके मैं किसी काम से चला गया। तभी कुछ देर बाद पुलिस आई और कार के पास किसी को न पाकर कार सादात थाने लेकर चले गए।
जब हमें इस बारे में पता चला तो हम सादात थाने गए तो देखा कार थाने में ही खड़ी थी। मैंने वहां दरोगा से मुलाकात की और कार को अपनी बताया। मैंने दरोगा से कार छोड़ने का आग्रह किया। तो उन्होंने कहा कार को रिलीज करने के कागजी कार्रवाई करनी पड़ेगी।
दरोगा ने मुझसे कहा पहले एसडीएम के यहां रिपोर्ट भेजनी होगी। इसके बाद ही आप की कार रिलीज हो सकेगी। इस पर मैंने कहा जो भी कानूनी कार्रवाई हो आप करिए। मैंने उनको गाड़ी के सारे पेपर और कागजात भी दिखाए ।
संजय ने आगे बताया कि दरोगा ने कहा कि रिलीज करने के लिए एसडीएम के पास रिपोर्ट भेजनी है। जिसके लिए आप को 25 हजार रुपए देने होंगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने कहा ये थानाध्यक्ष सर का आदेश है आप को पैसा देना होगा।
संजय ने कहा कि वो मेरी गाड़ी छोड़ने को तैयार नहीं थे। परेशान होकर मैंने एंटी करप्शन टीम को शिकायत कर दी। मैंने दरोगा और थानाध्यक्ष के बारे में सब कुछ बताया कि कैसे मुझसे पैसे मांगे जा रहे हैं। टीम की तरफ से मुझे बोला गया आप बात आगे जारी रखिए जिस दिन पैसा देना होगा उस दिन कार्रवाई होगी।
शिकायत के बाद आज दो मार्च को चार पहिया वाहन से 5 इंस्पेक्टर, 5 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल सहित कुल 14 लोगों की ट्रैप टीम सादात थाने पहुंची। यहां मेरे हाथों से केमिकल युक्त पाउडर लगे 25 हजार रुपए को जैसे ही दरोगा आफताब अहमद ने अपने हाथ में लिया। ट्रैप टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दरोगा के खिलाफ सैदपुर के बहरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी को भी आरोपी बनाया गया है। गिरफ्तार दरोगा को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि एंटी करप्शन टीम के तहरीर के आधार पर एसआई आफताब अहमद और सादात थानाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।