उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। फिलहाल सर्दी से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग मुताबिक, आज प्रदेश भर में कोल्ड डे रहने के आसार हैं। ऐसे में मौसम केंद्र की ओर से प्रदेश को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। जिसके मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश सबसे ठंडा रहने वाला है। विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आगामी सात जनवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार जताया है।

इन इलाकों में है कोहरे का येलो अलर्ट
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने कुहरा होने की संभावना जताई गई है।

यहां चलेगी शीतलहर
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।

ये जिले रहे सबसे ठंडे
पिछले 24 घंटे के दौरान अलीगढ़ सबसे ठंडा जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जबकि आगरा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं मेरठ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरनगर में भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights