यूपी के रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को अरेस्ट किया गया। कई केस में शामिल बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। लंबे समय से ठगी कर रहे बदमाशों को चेकिंग के दौरान पकड़ने की कोशिश की गई तो पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू की जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर एनकाउंटर के बाद उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों ने भी पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर आगे की जांच शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस का कहना है कि एक गैंग है जो एटीएम बदलकर लोगों को ठगने का काम करता है। इस गैंग के बदमाशों के रायबरेली में होने की जानकारी थी। हालांकि पुलिस के हाथ नहीं आ पा रहे थे। जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी तेज रफ्तार संदिग्ध मारुती कार आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू की। फायरिंग में 3 बदमाशों को गोली लगी। तीनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाशों को जेल भेजकर उनपर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। अरेस्ट हुए तीन बदमाशों के पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं। मुठभेड़ रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास हुई है। पुलिस ने बताया कि बदमाश प्रतापगढ़ और प्रयागराज के रहने वाले हैं। सभी बेहद शातिर तरीके से लोगों के एटीएम बदलकर उनके खातों से बड़ी रकम निकाल लेते थे। ठगी के मामलों में कई शिकायतें दर्ज हो चुकी थीं।