ललितपुर। उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी लोगों के पैरों में गिरकर वोट मांगते हुए नजर आया। दरअसल कल यानी गुरुवार को प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रथम चरण का मतदान हुआ। जहां ललितपुर जिले में भी प्रथम चरण के लिए लोगों ने वोट डाले। इसी दौरान जिले की एक प्रत्याशी लोगों के पैरों में गिरकर वोट मांगती हुई नजर आई।