उत्तर प्रदेश में मानसून के आने के बाद बारिश का सिलसिला जारी है। बीते तीन दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात हुई। जिससे अचानक मौसम में बदलाव आ गया और लोगों को कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में आज भी मौसम सुहावना रहेगा और 37 जिलों में बारिश होगी। इसके लिए IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बता दें कि राज्य में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय है। बीते तीन दिनों में कई इलाकों में अच्छी और कई इलाकों में ठीक-ठाक बारिश हुई हैं। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और मौसम में काफी बदलाव आ गया। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कुछ जिलों में हल्की और कुछ जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक आज वज्रपात, तेज आंधी को साथ बारिश होगी। इसके लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की है।
यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक यहां वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।