समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले महंगाई, बढ़ते अपराध और निजी क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्गों (OBC) तथा अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों (एससी-एसटी) को आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर सोमवार को लखनऊ में विधान भवन परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
सुबह 11 बजे मानसून सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठे, जिन पर महंगाई, बढ़ते अपराध और निजी क्षेत्रों में ओबीसी और एससी-एसटी आरक्षण जैसे मुद्दे लिखे हुए थे। पार्टी के कुछ विधायक टमाटर की आसमान छूती कीमतों के विरोध में टमाटर की माला पहने नजर आए। सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा कि पार्टी के विधायक जनता की समस्या को उजागर करने के लिए धरने पर बैठे हैं। सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक भी धरने में शामिल हुए।
बता दें कि विधानमंडल का 7 अगस्त से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। यह मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है, क्योंकि जहां विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं, वहीं सत्तापक्ष की ओर से भी जवाब देने की रणनीति बनाई गई है। सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू होगी। यह वर्ष 2023 में विधान मंडल का दूसरा और 18वीं विधान सभा का पांचवां सत्र होगा। इस सत्र में राज्य सरकार विभिन्न अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक लाएगी।
आपको बता दें कि विधानभवन की सुरक्षा को दो जोन और सात सेक्टर में बांटा गया है। दो एएसपी, सात सीओ, 76 उप निरीक्षक तैनात कि गए हैं। विधानभवन के बाहर की सुरक्षा पांच सेक्टर में बांटा गया है। बाहर की सुरक्षा में पांच सीओ, 17 निरीक्षक, 86 उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं। एटीएस कमांडो की टीमें भी तैनात हैं। सीसीटीवी और ड्रोन से की निगरानी की जाएगी। वहीं किसी भी विरोध प्रदर्शन को रोकेगी पुलिस।