लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में सोमवार को लखीमपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान के उद्घाटन में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने सर्राफा व्यापारियों की सभा को संबोधित किया। इस दौरान बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जो लोग सत्ता में काबिज थे, उन्होंने अपनी कमजोरी को देश की कमजोरी बना दिया था। उनमें एक नेता ऐसा है, जो राजा बाबू फिल्म के गोविंदा जैसा है। जो कभी मोटरसाइकिल बनाने लगता है, कभी फर्नीचर, तो कभी धान लगाने लगता है।
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित देश का लक्ष्य केंद्रित कर काम किया है। जिस पर देश आगे बढ़ रहा है। सभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने पब्लिक इंटर कॉलेज में एक कक्ष का उद्घाटन किया और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।