यूपी के आजमगढ़ के गल्ला व्यापारी मनोज गुप्ता और लालगंज के राजेश गुप्ता के घर सुबह 6 बजे से आईटी की टीम निगरानी कर रही है। जिन दोनों व्यापारियों के घर आईटी की टीम छापेमारी कर रही है उन पर यह आरोप है कि वे एफसीआई से जुड़कर गेहूं और चावल की बड़े पैमाने पर खरीदारी करते थे। इसके साथ ही, इसका व्यापार भी करते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी जिले के कई दूसरे व्यापारी भी एजेंसियों के रडार पर हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर के निवासी गल्ला व्यापारी मनोज गुप्ता और देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार के व्यापारी राजेश गुप्ता के घर पर इस छापेमारी से जिले के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।