उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे लोगों को कई मुश्किलों का सामना पड़ रहा है। सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहता है। पिछले दो दिनों से तो सूरज भी नहीं दिखा। कोहरे की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं कम से कम 16 लोगों की मृत्यु हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। इसी बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक, आज भी कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। इससे बाद 30 दिसंबर को सर्दी और बढ़ेगी और फिर 31 दिसंबर और नए साल पर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और कई इलाकों में काफी ठंड रहेगी। वहीं, कल भी कई इलाकों में कोहरा का सितम जारी रहेगा। इसलिए लोगों को अपने घर से निकलते समय सावधानी वरतनी चाहिए, वाहनों को धीरे चलाना चाहिए ताकि हादसों से बचा जा सके। घने कोहरे के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, चित्रकूट, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़, अमेठी, आगरा, हाथरस, कौशांबी, फिरोजाबाद, एटा, भीमनगर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बहराइच, बाराबंकी, औरैया, हरदोई, न्नाव, कानपुर, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फैजाबाद और मथुरा में घना कोहरा छाया रहेगा। लेकिन इसके बाद 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। जिसकी वजह से नए साल पर प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। यह बारिश मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर में एक या दो जगहों पर हो सकती है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights