उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस की ओमेक्स चौकी प्रभारी ने फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि, वह तीन स्टार लगी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था। जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान सचिन भाठी उर्फ सचिन शर्मा व सोनू भाठी के रूप में हुई है। वृंदावन की हाउसिंग सोसाइटी ओमेक्स में रहता था। 

खास मुखबिर से पुलिस को मिली सूचना 
सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति द्वारा चैतन्य बिहार में एक गेस्ट हाउस का संचालन भी किया जा रहा था। वहां उसने आसपास में क्षेत्र में अपना भोकाल भी बना लिया था। जिसे वहां के लोग इंस्पेक्टर साहब के नाम से जानने लगे थे। कंधे पर लगे तीन स्टार और बैच के साथ जब वह वहां से गुजरता था तो खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का अधिकारी बताकर लोगों से बातचीत करता था। जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। सोमवार को ओमेक्स चौकी प्रभारी अमित कुमार को खास मुखबिर से सूचना मिली कि तीन स्टार वाले इस्पेक्टर साहब बाकायदा वर्दी के साथ अपने रुक्मणि विहार गोल चक्कर से होकर अपने गेस्ट हाउस पर जा रहे हैं। 

पुलिस पर ही रौब झाड़ने लगा फर्जी इंस्पेक्टर 
सूचना पाकर चौकी प्रभारी अमित कुमार जैसे ही पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे तो इंस्पेक्टर साहब पुलिस पर ही रौब झाड़ने लगे। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने स्वीकार किया कि, वह उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी नहीं करता है और उसने फर्जी वर्दी खुद खरीदकर पहनी थी। वह लोगों को गुमराह कर खुद को इंस्पेक्टर बताता था। पुलिस ने आरोपी के पास से वर्दी, जूते, बेल्ट, टोपी आदि जब्त कर लिया है। जिसे कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी का वर्दी में ट्विटर पर फोटो वायरल हुआ था। जिसकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के आदेशों के अनुपालन में तलाश की जा रही थी। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights