गोरखपुर की कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से सात बार के बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने खुद के जान का खतरा बताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।विधायक ने कहा है कि उनके विरोधियों द्वारा हत्या की साजिश रची जा रही है। मेरी जानकारी में इसके लिए एक करोड़ रुपये सुपारी के तौर पर विरोधियों ने जुटा भी लिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मिली हुई है। फतेह बहादुर ने कहा कि मेरे पिता का निधन 52 साल की उम्र में हो गया। मेरी मौत 54 की उम्र में हो जाएगी। मैने इसलिए सभी के संज्ञान में लाया है कि जिंदा रहूंगा तभी तो राजनीति कर सकूंगा।
विधायक ने बताया कि करीब 11 दिन पहले उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर बताया कि जहां आप हैं, वहां से हट जाएं। आपके जान को खतरा है। मुझे लगा कि कोई सिरफिरा होगा। लेकिन इसके बाद हत्या की सुपारी के लिए विरोधियों द्वारा चंदा एकत्र किया जाने लगा। मेरी जानकारी के मुताबिक, करीब एक करोड़ रुपये जुटा भी लिये गए। इसके बाद जानकारी प्रदेश सरकार को दी गई। लेकिन 10 दिन गुजरने के बाद कोई जांच हुई, न ही मुझसे पुलिस के किसी अधिकारी ने फोन कर जानकारी ही ली। इसके बाद केन्द्रीय नेतृत्व को इसकी जानकारी दी गई है। मांग की गई है कि हत्या की साजिश करने वालों का पर्दाफाश किया जाए। बता दें कि फतेह बहादुर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र हैं। वह बसपा सरकार में वन मंत्री रह चुके हैं।