लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में नए डीजीपी के रूप में आरके विश्वकर्मा को नियुक्त किया जा रहा है। वह उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे। प्रदेश के वर्तमान डीजीपी डीएस चौहान आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
वह यूपी में सबसे लंबे समय तक कार्यवाहक डीजीपी के रुप में तैनात रहे। कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार ग्रहण करने के लिए डीजीपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। 1988 बेच के आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
1988 बैच के ही चार अफसर डीजीपी पद की रेस में बताए जा रहे थे. इनमें विजय कुमार की सेवानिवृत्ति जनवरी 2024 में है. वहीं डीजी की रेस में एक नाम आनंद कुमार का भी है, वह अप्रैल 2024 में रिटायर होंगे.इसी बैच के अनिल कुमार अग्रवाल जो कि फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, वह अप्रैल और डॉ राजकुमार विश्वकर्मा मई 2023 में रिटायर होने वाले हैं. फ़िलहाल विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाये जाने की सम्भावना है। वह मई तक डीजीपी रहेंगे।