पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। दिसंबर के महीने की शुरुआत से ही राज्य में कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह और शाम के समय घने कोहरे की चादर छाई रहती है। ठंड के साथ-साथ प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है।
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज पूर्वी और दक्षिण पक्षिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। जिनमें झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर, फतेहपुर उन्नाव रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी फैजाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर समेत कई इलाके शामिल है। वहीं, कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।