बेकाबू ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, मौत
प्रयागराज,03 मई (हि.स.)। फूलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार भोर में घर के बाहर सो रहे वृद्ध काे राैंद दिया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फूलपुर के बाबूगंज बाजार निवासी रामकिशन गुप्ता (73) शुक्रवार की रात घर के बाहर रोड के किनारे सो रहे थे। रात में एक बेकाबू ट्रक ने उसे और उसकी गुमटी में टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे के बाद परिवार के लोग उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जा रहे थे और रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार के लोग शव को लेकर घर लौटे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
—————