ट्रेन की चपेट आकर मजदूर की मौत
दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम की माैत
देवरिया, 07 मार्च (हि.स.)। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को दो घटनाएं हुईं, इनमें एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच कर रही है।
बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के करंया निवासी शिव प्रसाद (20) मजदूर था। मजदूर बतरौली ढाले स्थित रेलवे ट्रैक के पास मिट्टी का काम कर रहा था, ट्रैक पर आई ट्रेन की चपेट आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
दूसरी घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र की है, जहां सिसवा मुरकटवा निवासी मुकेश (8) पुत्र साजन अचानक दीवार गिरने से मलबे में दब गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————-