वेटिकन सिटी में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात, रिश्तों में नई पहल

-यूएफ ऑफिशियल ने बैठक को बताया ‘वेरी प्रोडक्टिव’

वेटिकन सिटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शनिवार को रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान मुलाकात हुई। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इसे “बेहद उत्पादक” (वेरी प्रोडक्टिव) बैठक बताया। दोनों नेताओं ने सेंट पीटर्स बेसिलिका में लगभग 15 मिनट तक बातचीत की और बाद में एक दूसरी बैठक करने पर सहमति जताई।

यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों में निर्णायक प्रगति की उम्मीद की जा रही है। व्हाइट हाउस संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने बताया, “राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज निजी तौर पर मुलाकात की और बेहद उत्पादक चर्चा की। बैठक के और विवरण जल्द साझा किए जाएंगे।”

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने भी बैठक को “रचनात्मक” बताया और कहा कि दोनों पक्ष आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में दोनों नेताओं को संगमरमर से सजी एक विशाल हॉल में आमने-सामने बैठकर चर्चा करते हुए देखा गया। इस दौरान कोई अन्य सहयोगी मौजूद नहीं था, जिससे मुलाकात की गोपनीयता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

एक अन्य तस्वीर में ट्रंप, जेलेंस्की, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक घनिष्ठ समूह में चर्चा करते हुए दिखाया गया। इस दौरान मैक्रों ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा, जो आपसी सहयोग का संकेत था।

गौरतलब है कि फरवरी में वाशिंगटन डीसी के ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं के बीच एक तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद यह पहली मुलाकात है। ट्रंप ने हाल ही में दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम पर जोर देते हुए कहा था कि अगर जल्द समझौता नहीं हुआ तो अमेरिका मध्यस्थता से पीछे हट सकता है।

ट्रंप ने शुक्रवार को भी पुष्टि की थी कि उनके विशेष दूत और रूसी नेतृत्व के बीच बातचीत “उत्पादक” रही है। अब दुनिया की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह नई पहल यूक्रेन और रूस के बीच शांति बहाली की दिशा में कोई ठोस नतीजा ला सकेगी।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights