किसान नेता सहित तीन की हत्या मामले में राकेश टिकैत परिजनों से मिले

फतेहपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रविवार को भाकियू टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग व न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह मामला पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। प्रशासन और पुलिस की अग्निपरीक्षा अब इस मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़ितों को न्याय दिलाने में है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जिनके घर से तीन जवान लोगों की मौत हो गई हो। वह कुछ कहने की हालत में नहीं हैं। उनकी सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए। यहां के राजनैतिक लोगों व पुलिस प्रशासन को देखना चाहिए कि उनकी आर्थिक मदद किस तरह हो सकती है। मेरी अधिकारियों से बात हुई है कि इन्हें सिक्योरिटी मिले, बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिले और घर की महिला को नौकरी मिले और कानूनी तौर पर पुलिस निष्पक्ष काम करे। मुलजिमों को किसका संरक्षण है इसकी जांच होनी। चाहे विधायक हो या सांसद, जो लोग इनके पास नहीं आ रहे हैं, हो सकता है उनका संरक्षण मुलजिमों को प्राप्त हो। तीन मर्डर होते 15 लोगों ने देखा पर गवाही के लिए केवल 2 लोग ही सामने आए, इसका मतलब है कि इस क्षेत्र में भय का माहौल है। यदि परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो धरना दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए पीड़ित परिवार की मांगों को पूरी करने का समय 17 मई तक दिया है।

बता दें कि हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार सुबह दिनदहाड़े किसान नेता समेत उनके परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया और प्रशासन से भी निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस वारदात में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights