बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पिछले दिनों ही रिलीज हुई। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर महज 109 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही किया। फिलहाल अब सलमान अपनी अगली फ्रेंचाइजी फिल्म ‘टाइगर 3’  की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। ये फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स तले बनाई जा रही है। जिसमें एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने वाली है। इस बीच फिल्म के सेट से बेहद चौंकाने वाली खबर आई है।

बता दें कि सलमान खान अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन खबर है कि सेट पर शूटिंग के दौरान एक्टर चोटिल हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने फैंस के साथ शेयर की है। सलमान खान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए हैं।

तस्वीर में सलमान खान का फस तो नहीं दिख रहा है लेकिन उनके शोल्डर के पास बैंडेज लगी हुई है। तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, “जब आप ये सोचते हो कि आपने पूरी दुनिया का बोझ उठा रखा है, तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो, पांच किलो का डम्बल उठाकर दिखाओ। टाइगर जख्मी है”। इसके साथ ही उन्होंने ‘टाइगर 3’ हैशटैग किया है।

हालांकि सलमान खान की इन फोटोज ये क्लियर नहीं हो रहा है कि उन्हें ये चोट शूटिंग करते हुए लगी है, या फिर जिम करते हुए उनकी कोई मसल पुल हो गई है। जाहिर है कि एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर ही वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

बता दें कि फिलहाल सलमान खान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इस फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे। इमरान फिल्म में विलेन का रोल करते दिखेंगे। वहीं खबर है कि ‘टाइगर 3’ में मेकर्स ने शाहरुख खान का कैमियो भी रखा है। ये फिल्म दिवाली 2023 में रिलीज होगी। हिंदी के अलावा फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights