सलमान खान और कैटरीना कैफ-स्टारर ‘टाइगर 3’ का नया पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म की रिलीज में सिर्फ दो महीने रह गए हैं, सलमान ने शनिवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी कर अपने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया।

सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। सलमान खान और कैटरीना कैफ पहले ही तरह ही एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।

फिल्म के इस पोस्टर को सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है।

सलमान खान ने नए लुक के साथ पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा, ”आ रहा हूं! टाइगर 3 दिवाली 2023 पर। टाइगर 3 को YRF50 के साथ केवल अपने पास की बड़ी स्क्रीन पर सेलिब्रेट करें। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।”

 

इस पोस्टर के बाद लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं। कोई कह रहा है कि वो फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता तो किसी का कहना है कि ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ेगी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ”क्या यार भाई अभी जवान का तूफान थमने का नाम नहीं लेरा तुमने एक और तूफान ला लिया।” इसी तरह एक और ने लिखा, ”रिकॉर्ड ब्रेकिंग मूवी किसे कहते हैं, अब पता चलेगा, टाइगर 3 से।” एक और ने लिखा, ”स्वागत करो भाई का।”

कैटरीना कैफ ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया और लिखा, “कोई सीमा नहीं. कोई डर नहीं. वापस नहीं बदल. #टाइगर3 इस दिवाली सिनेमाघरों में. #YRF50 के साथ #Tiger3 का जश्न केवल अपने नजदीक बड़ी स्क्रीन पर मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज. @बीइंगसलमानखान #मनीषशर्मा @yrf.”

बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी के इससे पहले आए दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉबस्टर साबित हुए हैं। अब तीसरे पार्ट के लिए लोगों में काफी उत्साह हैं। फिल्म में सलमान खान टाइगर और कैटरीना कैफ जोया के रूप में सिनेमाघरों में वापसी करेंगे।

फ़िल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ , इमरान हाश्मी , रिद्धि डोगरा और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएँगे। फ़िल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights