गाजियाबाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा जारी,पुलिस मुठभेड़ में तीन अपराधी घायल

-तीन दिन में पुलिस की बदमाशों के साथ-साथ मुठभेड़, कुल 11 अपराधी धरे गए

गाजियाबाद, 8 मई (हि.स.)।

गाजियाबाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। सोमवार को एक ही रात में चार मुठभेड़ के दौरान आठ बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार की रात में भी अपराधियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा। बुधवार की रात में पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को लंगड़ा कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। वही सोमवार के रात में गिरफ्तार किए गए 25हजार के इनामी बदमाश तरकश को भी पुलिस ने भाग दौड़ करके गिरफ्तार कर लिया है। तरकश सोमवार की रात में गिरफ्तारी के बाद पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया था । इसके बाद पुलिस में खलबली मच गई थी और इसमें दो पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया था।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि लोनी पुलिस ने चिरोड़ी गांव की तरफ जाने वाले मार्ग सकलपुर गांव के सामने रजवाड़ों के पुल के पास बुधवार की रात में दिल्ली एनसीआर में सक्रिय सटीक लुटेरे जुल्फिकार को गिरफ्तार किया है। जुल्फिकार पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह चिरोड़ी गांव का रहने वाला है। उस पर गाजियाबाद, मेरठ व हापुड़ जिलों के थानों में एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं । उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

उधर एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे अदनान को गिरफ्तार किया है। वह सुंदर नगरी दिल्ली का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शालीमार गार्डन अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए राजेन्द्र नगर में ब्लॉक नम्बर 4 व 5 की तरफ जाने वाले रास्ते में प्रेम गली कट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेज गति से प्रेम गली के ओर से आते दिखाई दिए। जब पुलिस पार्टी द्वारा इन्हें रोकने का इशारा किया गया तो ये दोनों व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल मोड़कर भागने लगे शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा इनका पीछा किया तो पुलिस पार्टी को पीछा आता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायर किया । जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई। वह घायल होकर गिर पड़ा तथा दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम अदनान बताया जबकि उसने अपने भागे हुए साथी का नाम गुल फराज निवासी सुंदर नगरी दिल्ली बताया । पकड़े गए अपराधी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूटी हुई 01 चैन तथा घटनाओं में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद हुए हैं।

इसी तरह विजयनगर पुलिस ने माधौपुरा कट से कच्चे रास्ते पर मोटर साईकिल को मोड़कर भागने जिनका पुलिस ने पीछा किया तथा मोटर साईकिल सवार बदमाश आर्मीग्राउण्ड में स्थित पीपल के पेंड़ के पास अनियन्त्रित होकर गिर गये । पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया । जिसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अमन उर्फ सुमित बाल्मिकी निवासी बाल्मिकी मौहल्ला अम्बेडकर नगर विजयनगर को मौके पर ही मोटर साईकिल , व छीने गये मोबाईल एवं अवैध अस्लाह के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि साहब मैं तथा मेरा साथी अभय उर्फ पोपई हम एनसीआर क्षेत्र में बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगह से मोटर साईकिल चोरी करके उससे राह चलते व्यक्तियों से उनके पर्स एनं चैन , मोबाईल आदि सामान छीन कर भाग जाते है । जो भी रूपये सामान आदि मिलता है उसे हम दोनो आपस में बांट लेते है। आज भी हम दोनों ने दोपहर के समय आर्मीग्राउण्ड से एक व्यक्ति से मोबाईल छीना तथा पिछले महीने भी हम दोनो कविनगर क्षेत्र से ई रिक्शा से उतर रही महिला के गले से उसकी चैन छीनी। जो मोटर साईकिल मुझसे बरामद हुई है ।वह हमने लोनी बार्डर क्षेत्र से चोरी की थी । आज भी हम दोनो किसी घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे थे । उसके कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल, एक मोबाईल व 4000रुपये एवं अवैध अस्लाह व कारतूस बरामद बरामद हुए है। ।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights