जो लोग वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे हैं, वे शीघ्र बेनकाब होंगे : पंकज सिंह

कानपुर, 06 मई (हि.स.)। वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए कानून मौजूद है, जिससे गरीब मुस्लिम समाज को उनका वास्तविक हक मिलेगा। जो लोग वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे हैं, वे शीघ्र बेनकाब होंगे। यह बातें मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और विधायक पंकज सिंह ने कही। नवीन मार्केट स्थित भाजपा कानपुर महानगर उत्तर कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक महानगर प्रभारी पंकज सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

उन्होंने ने विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षाके लिए मॉनिटरिंग टीम के साथ बैठक की। बैठक में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान, एक राष्ट्र एक चुनाव, मन की बात जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। उन्होंने टीम के सदस्यों को अभियान की गति बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश जैसा चाहता है। आतंकवाद को वैसा ही जवाब दिया जाएगा। आतंकियों को जरूर मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा। मॉक ड्रिल के माध्यम से विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। भले ही अभी भी पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने की बात से अपना पलरा झाड़ रहा हो लेकिन पूरी दुनिया उसके मंसूबे अच्छी तरह से जानती है। याब वह समय आ गया है जब उस देश को बेनकाब किया जाएगा।

एक राष्ट्र एक चुनाव देश की आर्थिक प्रगति के लिए ऐतिहासिक कदम है। इससे संसाधनों की बचत होगी और सुशासन को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह विचार देश में जनजागरण का विषय बन चुका है।

जातीय जनगणना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इससे आर्थिक रूप से पिछड़े ओबीसी वर्ग को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। कांग्रेस पार्टी ने इस विषय पर कभी गंभीरता नहीं दिखाई, अगर उनकी मंशा होती तो 2011 में ही जातीय जनगणना हो जाती।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights