थॉमस मुलर का बायर्न म्यूनिख से 25 साल पुराना सफर खत्म, सीजन के अंत में छोड़ेंगे क्लब
जर्मनी, 5 अप्रैल (हि.स.)। जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर थॉमस मुलर ने शनिवार को पुष्टि की कि वह इस सीजन के अंत में बायर्न म्यूनिख क्लब को अलविदा कह देंगे। मुलर ने 25 वर्षों तक क्लब से जुड़े रहने के बाद यह फैसला लिया है। उन्होंने साल 2000 में बायर्न की अकादमी से अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक क्लब के लिए रिकॉर्ड 743 मैच खेल चुके हैं।
मुलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “क्लब ने अगले सीजन के लिए मेरे साथ नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं करने का फैसला किया है। यह मेरे व्यक्तिगत इरादों से मेल नहीं खाता, लेकिन क्लब के सिद्धांतों का पालन जरूरी है। मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं।”
थॉमस मुलर इस सीजन का समापन 14 जून से अमेरिका में शुरू हो रहे नए प्रारूप के फीफा क्लब वर्ल्ड कप में बायर्न म्यूनिख के साथ करेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी अपने अगले क्लब को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
कभी बायर्न के लिए गारंटीड स्टार्टर रहे मुलर की भूमिका हाल के वर्षों में सीमित हो गई है। कोच विन्सेंट कोम्पानी के नेतृत्व में उनका मैदान पर समय काफी घटा है। पिछले कई महीनों से उनके भविष्य को लेकर अटकलें लग रही थीं, लेकिन अब तक क्लब और खिलाड़ी दोनों चुप थे।
थॉमस मुलर ने 2008 में बायर्न की सीनियर टीम में पदार्पण किया था। अपने 17 साल के करियर में उन्होंने क्लब को 12 बुंडेसलीगा खिताब (जिसमें लगातार 11 शामिल हैं), 2 चैंपियंस लीग, और 6 डीएफबी-पोकल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। वह बायर्न के लिए तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 247 गोल किए हैं, उनसे आगे सिर्फ गर्ड मुलर (565 गोल) और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (344 गोल) हैं।
—————